-
साउथ की फेमस एक्ट्रेस दिव्या उन्नी ने रविवार को शादी कर ली। उन्होंने यूएस बेस्ड इंजीनियर अरुण कुमार के साथ सात फेरे लिए। ये दिव्या की दूसरी शादी है। इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। दिव्या और अरुण ने अमेरिका के ह्यूस्टन में श्री गुरुवायरप्पन मंदिर में शादी की। इस शादी की एक फोटो को एक्ट्रेस दिव्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ये नया कपल एक दूसरे का हाथ थामें नजर आ रहा है। दिव्या के फेसबुक अकाउंट पर शेयर की गई फोटो पर उन्हें काफी लाइक और शादी की शुभकामनाएं मिल रही है। दिव्या ने अपने फैंस को बधाई के लिए शुक्रिया भी कहा है। शादी में दिव्या ने खूबसूरत पिंक साड़ी पहनी थी।
-
दिव्या मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2002 में डॉक्टर सुधीर शेखर से शादी की थी। उस समय उनका करियर काफी अच्छा चल रहा था। (Photo Source: Instagram)
-
दिव्या और सुधीर ने साल 2017 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। इनका तलाक हो चुका है। सुधीर से अलग होने के बाद दिव्या अपने दोनों बच्चों अर्जुन और मिनाक्षी के साथ कोच्चि शिफ्ट हो गईं हैं। (Photo Source: Facebook)
-
दिव्या एक फेमस क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने साल 1987 में एक चाइल्ड एक्टर के रूप में मलयालम एक्टर नीयेत्रा धन्या के साथ काम किया था। (Photo Source: Facebook)
-
उन्होंने साल 1996 में फिल्म कल्यान सुगंधिकम से डेब्यू किया। (Photo Source: Facebook)
-
दिव्या ह्यूस्टन में अपना डांस स्कूल श्रीपद्म स्कूल ऑफ आर्ट्स भी चलाती हैं। साथ ही वह भरतनाट्यम, कुचिपुडी और मोहिनिअट्टम की डांस ट्रेनिंग भी देती हैं। (Photo Source: Instagram)