-
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इन सबके बीच इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर विनायकन चर्चा में आ गए हैं। (Source: @actorvinayakan/instagram)
-
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में विनायकन ने अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म में उनका किरदार एक स्मगलर का है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। (Source: @actorvinayakan/instagram)
-
बता दें, विनायकन एक मलयालम एक्टर, सिंगर और कंपोजर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में ‘मांथ्रिकम’ से की थी। उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। (Source: @actorvinayakan/instagram)
-
विनायकन ने अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। साल 2016 में फिल्म ‘कम्मतिपादम’ के लिए उनका नाम ‘नेशनल अवॉर्ड’ के लिए नामांकित किया गया था। वहीं इस फिल्म के लिए उन्हें ‘केरल स्टेट फिल्म अवार्ड’ का ‘बेस्ट एक्टर’ अवॉर्ड मिला था। (Source: @actorvinayakan/instagram)
-
वहीं, फिल्म जेलर में विनायकन ने विलेन की भूमिका को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारा है। विनायकन सिर्फ दर्शकों को ही नहीं बल्कि रजनीकांत को भी इम्प्रेस कर चुके हैं। (Source: @actorvinayakan/instagram)
-
रजनीकांत ने फिल्म की रिलीज से पहले विनायकन के बारे में कहा था कि फिल्म रिलीज होने के बाद वह चर्चा का विषय बन जाएंगे क्योंकि कोई भी एक्टर इस भूमिका को इतनी आसानी से नहीं निभा सकता और आपको असहज नहीं कर सकता। (Source: @actorvinayakan/instagram)
-
बात करें फिल्म जेलर की तो फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं, जिन्होंने अपने बेटे को सच्चाई के रास्ते पर हमेशा चलने के लिए प्रेरित किया है। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, उनका खतरनाक रूप दर्शकों के सामने आता है। (Source: @actorvinayakan/instagram)
(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की इन 7 रीमेक फिल्मों में काम करके हिट हुए रजनीकांत, फिर बने सुपरस्टार)