-
Malaika Arora- Arjun kapoor: मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन अर्जुन कपूर संग जुड़ने से वह हमेशा ही बॉलीवुड सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि इसके अलावा भी 'मुन्नी बदनाम' फेम आइटम गर्ल तमाम वजहों के जरिए चर्चा में रहती हैं। कभी वह वर्कआउट की पोस्ट को लेकर तो कभी अपने फैशनेबल एक्सेसरिज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। हाल ही में वह मुंबई में अपनी मां के बर्थडे पर अर्जुन कपूर संग नजर आईं। इस दौरान तमाम लोगों की नजरें मलाइका की ड्रेस के अलावा उनके पर्स और बूट पर गईं। इन दोनों एक्सेसरिज में जहां उनके पर्स की कीमत आसमान छूती है तो बूट इतने सस्ते हैं कि हर आम इंसान इन्हें खरीद अपने शौक पूरे कर सकता है जबकि ड्रेस काफी एक्सपेंसिव है। तस्वीरें क्लिक कर जानिए क्या है मलाइका की इन तीनों स्टाइलिश एक्सेसरिज के दाम और क्या है इनके ब्रांड का नाम। (All Photos- Instagram)
-
Vogue मैग्जीन के अनुसार मलाइका की इस पीले कलर की मिनी ड्रेस की कीमत 20 हजार 800 (20,800) रुपए बताई जा रही है।
-
बीस हजार से महंगी इस ड्रेस और चीप बूट पर उन्होंने पर्स काफी कोस्टली कैरी किया है। Gucci के इस पर्स की कीमत 40,000 रुपए है।
-
बीस हजार से महंगी इस ड्रेस और चीप बूट पर उन्होंने पर्स काफी कोस्टली कैरी किया। Gucci के इस पर्स की कीमत 40,000 रुपए है।
-
ताजा तस्वीरों में मलाइका के स्वीटहर्ट बॉयफ्रेंड काफी कैजुअल लुक में दिख रहे हैं।