-
मलाइका अरोड़ा, जो अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अपीयरेंस के लिए जानी जाती हैं, ने एक बार फिर से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अर्चना कोचर की ड्रेस में अपना ग्लैमरस अवतार दिखाकर फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
-
दरअसल, एक्ट्रेस कुछ समय पहले नई दिल्ली के शांगरी-ला होटल में एस्टेटिका इंडिया हेयर मैगजीन का फर्स्ट लुक जारी करने के लिए एक शानदार सेलिब्रिटी मेहमान के तौर पर पहुंची थीं। इस बार एक्ट्रेस सिल्वर शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आईं।
-
ड्रेस ऑफ-शोल्डर स्टाइल थी और इसका डिजाइन बॉडी-हगिंग है, जो एक्ट्रेस की फिगर को बखूबी हाईलाइट कर रहा था। इसके अलावा, ड्रेस में एक हाई स्लिट भी है जो उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था।
-
एक्सेसरीज की बात करें तो एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ प्यारे लाल जग्गन्नाथ सराफ द्वारा डिजाइन की गई हीरे से जड़ा नेकलेस और झूमर स्टाइल के इयररिंग्स पहने थे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कॉकटेल डायमंड की रिंग अपने राइट हैंड में पहना हुआ है और कलाई पर हीरे जड़े सोने का ब्रेसलेट पहना हुआ है।
-
हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्लीक और स्ट्रेट रखा है। उनका हेयरस्टाइल और मेकअप मेघना भूटानी द्वारा किया गया है। एक्ट्रेस के मेकअप को ग्लास स्किन ग्लो, हाईलाइटेड चीक्स, डिफाइन्ड आइब्रो, काजल और ब्राउन टोन वाली न्यूड लिपस्टिक से पूरा किया गया है।
-
इस तरह के आउटफिट और स्टाइलिंग से मलाइका का यह लुक बहुत ही ग्लैमरस और एलीगेंट दिखाई दे रहा है। उनके इस ग्लैमरस अवतार ने उन्हें एक शाही और गॉर्जियस लुक दिया है।
-
मलाइका अरोड़ा का यह लुक एक परफेक्ट उदाहरण है कि कैसे सही ड्रेस, ज्वेलरी और मेकअप के साथ एक ग्लैमरस और एलीगेंट अपीयरेंस हासिल किया जा सकता है। उनकी यह ड्रेस और स्टाइलिंग बेशक फैशन प्रेमियों के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन है।
(Photos Source: @malaikaaroraofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मिला डिज्नी प्रिंसेस का रोल तो किस किरदार में जंचेंगी ये हसीनाएं, AI ने बनाई तस्वीर)