-
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं। मलाइका का नाम ऐसी एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अपनी फिजिक और फैशनेबल कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने 'द पिककॉक' मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। मैगजीन के कवर फोटो के लिए कराए गए फोटोशूट में मलाइका बेहद अलग अवतार में नजर आ रही हैं। फोटो को मलाइका ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ओपन हेयर और रेड कलर की लिपस्टिक के साथ मलाइका बिंदास लुक में नजर आ रही हैं। मलाइका छैय्या छैय्या, मुन्नी बदनाम हुई, माही वे, काल धमाल जैसे सुपरहिट गानों पर आइटम नंबर कर चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, हालांकि शादी के 18 साल के बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम malaikaarorakhanofficial)
-
मैगजीन के कवर फोटो में नजर आ रही मलाइका ने ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम malaikaarorakhanofficial)
-
तस्वीर में मलाइका ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहन रखी है। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम malaikaarorakhanofficial)
-
रेड कलर की ड्रेस और ब्लैक कलर के गॉगल्स में मलाइका डिफरेंट लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम) malaikaarorakhanofficial)
-
तस्वीर में मलाइका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम malaikaarorakhanofficial)
-
फोटो में मलाइका अरोड़ा व्हाइट कलर की[ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम malaikaarorakhanofficial)
-
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मलाइका अलग अवतार में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्सः इंस्टाग्राम malaikaarorakhanofficial)
