-
अगर आप हॉट और सेक्सी आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान के फैन हैं तो आपके लिए यह है बुरी ख़बर…(फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जी हां, बुरी ख़बर यह है कि मलाइका अरोड़ा खान अब सिर्फ अपने पति अरबाज की फिल्मों में ही आइटम नंबर करती नज़र आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस बात की जानकारी खुद मलाइका के पति अरबाज ने दी है। अरबाज ने कहा, ‘मलाइका अब दूसरे प्रोडक्शन हाउसेज के लिए काम नहीं करेंगी।' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अरबाज ने अपनी पत्नी मलाइका की तारीफ में कहा, ‘हर कोई जानता है कि मलाइका एक शानदार डांसर हैं और मैं बस इसी वजह से उन्हें अपनी फिल्मों में आइटम नंबर कराता हूं, इसलिए नहीं की वह मेरी पत्नी हैं। जब भी वह किसी फिल्म में फिट होती हैं तो न सिर्फ मैं बल्कि बहुत सारे फिल्मकार उन्हें कास्ट करने की सोचते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यही नहीं अरबाज ने इस बात को साफ कर दिया कि उनका मलाइका से कोई पंगा नहीं है। उन्होंने कहा: 'मैं अपनी पत्नी को आइटम नंबर करते देख बिल्कुल असुरक्षित महसूस नहीं करता। अगर लोग ऐसा सोचते हैं तो क्या फर्क पड़ता है। जो अटेंशन मलाइका को मिलता है, उससे मुझे कोई परेशानी नहीं। हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अब तो मलाइका के फैन को अरबाज खान की फिल्मों का इंतज़ार रहेगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)