मॉडल, वीजे, एक्ट्रेस, डांसर, प्रोड्यूसर, रियलिटी शो जज, स्टाइलिस्ट, खान खानदान की बहू और यम्मी मम्मी…एक साथ इतने सारे किरदार निभाने वालीं मलाइका अरोड़ा खान 23 अक्टूबर को 42 साल की हो गईं। उनकी बिंदास लाइफस्टाइल दर्शाने वाली कुछ File Photos देखिए… संटोरिनी के लोकप्रिय ग्रीक आइलैंड के किनारे देखिए किस तरह अपनी ग्लैमरस लुक का जलवा बिखेरती मुन्नी गर्ल। शांत वातावरण आईलैड में मलाइका की प्रजेंस इस जगह की खूबसूरती में मानो जैसे चार चांद लग गए हों। मुंबई की गर्मी और धूल से बचकर ग्रीस में अपने फ्रेंड्स के साथ कर रही मौज मस्ती मलाइका अरोरा। बिग बॉस कंटेस्टेंट अदिति गोवित्रीकर के साथ मलाइका का यह अंदाज और साथ ही उनके फ्रेंड्स। जाने-माने फैशन डिजाइनर्स के डिजाइनर कलेक्शन को रैंप पर अपनी कैटवॉक के जरिए पेश करतीं मलाइका अरोरा खान। रविवार की छुट्टी के दिन आनंद का अहसास करती मलाइका। -
सलग्लासेस में मलाइका का यह डीवा लुक बेहद खूबसूरत है।
जब भी मलाइका अपने शूट पर नहीं जाती तो वे अपने घर में इस तरह से चिल करते देखे जाती हैं। जहां पर वे अपने परिवार के सदस्यों के बीच होती है। अपने परिवार में मलाइका सबसे ज्यादा अपनी मां से अटैच हैं। इस फोटो में मलाइका अपनी मां के साथ ओनम फेस्ट के डिलिशियस फूड का लुत्फ उठाती।