बॉलीवुड की अभिनेत्री और एक ऐसी मॉडल जिनके हर आइटम सॉन्ग पर आप में से किसी की थिरकन रूक नहीं सकती। जिनकी डांसिंग स्टाइल हर किसी को पसंद आता है, जिन पर फिल्माए गए गाने हर वैडिंग सेरेमनी, रिंग सेरेमनी और बर्थडे पार्टी पर सुनने को मिलते हैं। वो आज भले ही 43 साल की हो गई हों लेकिन अब भी ये अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोरा खान की। आगे की स्लाइड्स क्लिक कर देखिए मलाइका अरोड़ा के बारे में कुछ खास बातें। मलाइका अरोड़ा खान का जन्म 23 अगस्त 1973 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था। इनकी मां जॉयस पोलीकार्प मलयाली और पिता अनिल अरोरा पंजाबी थे लेकिन महज 11 साल की उम्र में ही इनके पेरेंट्स एक दूसरे से अलग हो गए। मलाइका के पिता भारतीय बॉर्डर के पास बसे गांव फजीलका से थे, जिन्होंने मर्चेंट नेवी में काम करते थे। मलाइका के करिअर की शुरूआत शाहरूख खान की फिल्म दिल से के गाने चल छैयां छैयां से से हुई थी, जिसमें उनके डांस को काफी सराहना मिली। इससे पहले मलाइका अरोड़ा वीजे थीं और मॉडल भी करती रहीं। -
2000 में कई फिल्मों में आइटम नंबर करनें के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो अपियरेंस भी किए।
-
मलाइका अरोरा न सिर्फ आइटम सॉन्ग बल्कि रिएलिटी शोज में जज की भूमिका में भी काफी फिट बैठती हैं।
-
मलाइका टेलीविजन शो नच बलिए में तीन जज में से एक के रूप में दिखाई दीं। यह शो स्टार वन पर 2005 के मध्य में प्रसारित हुआ। वे नच बलिए 2 की भी जज रहीं जो कि 2006 के आखिरी क्वार्टर में प्रसारित हुआ।
-
वे स्टार वन के जरा नचके दिखा में जज के रूप में दिखाई दीं। वे 2010 के शो झलक दिखला जा में भी जज की भूमिका अदा करती दिखीं और वे इंडियाज गॉट टैलेंट के जज पैनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
2010 में उन्होंने अपने जेठ सलमान की फिल्म दबंग में उनके साथ आइटम सांग मुन्नी बदनाम में हर किसी को अपनी अदाओं से लुभाया। इस फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पति अरबाज खान ही थे। बॉलीवुड में मलाइका की डांसिंग स्टाइल कभी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई। वे अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं। -
इस साल अगर सबसे ज्यादा शॉकिंग कुछ फिल्म इंडस्ट्री में हुआ तो वो था मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक।
-
इस साल अगर सबसे ज्यादा शॉकिंग कुछ फिल्म इंडस्ट्री में हुआ तो वो था मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक।
बॉलीवु़ड पॉवर कपल माने जाने वाला ये लवेबल हॉट कपल में मलाइका और अभिनेता अरबाज खान का शुमार था लेकिन सब ठीक होते हुए भी अचानक से इन दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। दोनों ने पॉवर कपल शो को एक साथ होस्ट करते थे और दूसरे कपल्स के बीच और भरोसे को अपने शो के जरिए दिखाते थे लेकिन इनके खुद के बीच की नींव 17 साल बाद टूट गई और दोनों अलग हो गए। हालांकि कुछ दिन इनके सुलह की भी खबरें आईं लेकिन बाद में अरबाज का बयान आया। उन्होंने कहा फिलहाल वे दोनों अब साथ नहीं है। दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने की कई वजहें बताई जाती हैं, कुछ अखबारों का दावा है कि अरबाज के डूबते करियर की वजह से मलाइका उनसे अलग हो गईं। तो दूसरी ओर कुछ खबरें ऐसी भी आईं कि पिछले कई दिनों से मलाइका किसी विदेशी शख्स को डेट कर रही हैं। हालांकि इन सब खबरों पर दोनों का किसी तरह का रियक्शन नहीं आया। मलाइका और अरबाज ने अपने करियर की शुरूआत में ही शादी कर ली। दोनों बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट कपल में आते थे। दोनों की मुलाकात एक 1993 में एक कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी। इस एड में दोनों के बीच का इंटीमेट सीन कंट्रोवर्सिल रहा। इसके बाद 5 साल तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे और 1997 में दोनों ने शादी के बंधंन में बंध गए। दोनों के अलग होनों से इनका हंसा-खेलता परिवार भी बिखर गया।
