-
मलाइका अरोड़ा ने गहाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन से लोगों का ध्यान खींचा। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत आइवरी साड़ी पहनी थी।
-
आइवरी ट्यूल स्वारोवस्की साड़ी में एक्ट्रेस किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। इस साड़ी में मरमेड स्टाइल स्कर्ट है जो फ्लोर लेंथ की है।
-
यह साड़ी ऑफ-व्हाइट या क्रीम कलर में है और इसमें सिल्वर सीक्विन वर्क किया गया है, जो इसे बहुत ही रिच और शिमरी लुक दे रहा है। साड़ी का फैब्रिक हल्का और फ्लोई है।
-
मलाइका ने इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है, जिसमें भी सिल्वर एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन वर्क है। ब्लाउज स्लीवलेस है और इसमें डीप नेकलाइन है, जो उनके लुक को और भी बोल्ड और आकर्षक बना रहा है।
-
अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने क सिल्वर चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके नेकलाइन को बहुत ही ग्रेसफुली कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।
-
इसके अलावा, उन्होंने मैचिंग झुमके भी पहने हैं, जो उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहे हैं। मेकअप की बात करें तो, मलाइका ने ग्लैमरस मेकअप का चुनाव किया है।
-
उनके चेहरे पर हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आईज उनके लुक को बहुत ही बोल्ड और ग्लैमरस बना रहे हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और हल्के वेवी स्टाइल में स्टाइल किया है।
(Photos Source: @manishmalhotra05/instagram)
(यह भी पढ़ें: Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2024: पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हाथ दिखेंगे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत, जब लगाएंगे फ्रंट एंड बैक हैंड पर ये मेहंदी डिजाइन्स)
