-
बॉलीवुड की नंबर वन आईटम गर्ल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों न्यूयॉर्क में फुल मस्ती के साथ हॉलीडे सेलिब्रेट कर रही हैं
-
मलाइका ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

तस्वीरों को देख कहीं से नहीं लगता है कि मलाइका 42 साल की हो चुकी हैं। 
फोटोज में मलाइका हमेशा की तरह बेहद फिट और हॉट लग रही हैं। -
न्यूयॉर्क की कुछ फोटोज में मलाइका अपने दोस्तों संग भी हैं।
-
न्यूयॉर्क में पीज्जा की स्लाइस सर्व करतीं मलाइका अरोरा
-
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले से मलाइका की उनके पति अरबाज खान के साथ मनमुटाव की खबरें आ रहीं थीं। जिस वजह से दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि ईद के मौके पर मलाइका, अरबाज के परिवार के साथ नजर आईं।
-
खबरों की मानें तो जल्द ही मलाइका विशाल पाड्यां की आगामी फिल्म 'वजह तुम ही हो' में जरीन खान आइटम सॉन्ग 'माही वे…' में नजर आएंगी। यह गाना वर्ष 2002 में आई फिल्म 'कांटे' में मलाइका पर फिल्माया गया था जो बेहद हिट हुआ था। जरीन इस गाने को लेकर खासा एक्साइटिड हैं।