-
बाहुबली एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' अपने मेकिंग के ऐलान के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही साहो एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार फिल्म के कलाकारों के पोस्टर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार किरदारों के पोस्टर जारी किए जा रहे थे। इसी कड़ी में फिल्म मेकर्स ने लेटेस्ट पोस्टर में मंदिरा बेदी के लुक को पब्लिक किया है। मंदिरा इस पोस्टर में काफी इंटेन्स दिख रही हैं। पोस्टर पर लिखा हुआ है गुड इज बैड। पोस्टर में मंदिरा बेदी बलैक साड़ी में गजब के लुक्स देती नजर आ रही हैं। मंदिरा बेदी कल्कि नाम के किरदार में नजर आएंगी। देखिए बाकी कैरेक्टर्स के पोस्टर। (All Photos: @sujeethsign/insta)
मुरली शर्मा फिल्म में डेविड नाम के शख्स की भूमिका में दिखेंगे। -
जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम रॉय है।
-
चंकी पांडे फिल्म में देवराज नाम के निगेटिव किरदार में हैं।
-
नील नितिन मुकेश के किरदार का नाम जय है।
-
फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं।
