
करोडो़ं दिलों की धड़कनों में राज करने वाले दबंग सलमान खान इन दिनों फिर से अपने चाहने वालों के लिए अवनी आवाज में फिर से एक सॉन्ग लाने वाले हैं। जी हां, ये सॉन्ग उनकी अपकमिंग मूवी 'हीरो' के टाईटल सॉन्ग सॉन्ह 'मैं हूं हीरो तेरा' है। सलमान खान प्रोडक्शन तले बन रही इस मूवी के टाइटल सॉन्ग को आवाज भी खुद दबंग ने दी है। (फोटो-बॉलीवुड लाइफ) <a href="https://www.youtube.com/watch?v=TaQQ0FEnr_s">देखें वीडियो</a> -
और इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर दी है। उन्होंने ट्विटर पर इस गाने का लिंक शेयर किया और कहा, जो कि सिर्फ होटस्टार पर पूरा सुना जा सकता है। औऱ लिखा कि पॉपूलर डिमांड पर एक दिन पहले गाना रिलीज कर रहा हूं।
23 सेकंड के इल टीजर में सलमान पूरे जोश में इस गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं। सुनने में सलमान की आवाज में काफी बदलाव लग रहा है, यनी सुनकर लग ही नहीं रहा कि ये बाकई दबंग की आवाज है। टीजर में सल्लू मियां के साथ फिल्म के लीड स्टार्स सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी भी रोमांस करते नजर आ रहे हैं। (फोटो-यूट्यूब) हीरो फिल्म का ये गाना इस फिल्म का लव सॉन्ग हैं, तो फिर रोमेटिंग सीन होना तो लाजिमी है। इस गाने का म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया है, जबकि कुमार ने इसके बोल लिखे हैं। -
बता दें, सलमान खान ने जब इस फिल्म का पहला कट देखा तो वे इससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने तब ही फिल्म में एक गाना गाने का फैसला किया था। हालांकि ये सलमान का कोई पहला गाना नहीं है इसके पहले भी 'चांदी की डाल' और पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'किक' के लिए 'हैंगओवर' जैसा गाना गा चुके हैं।