-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में नजर आने वालीं एक्ट्रेस माहिरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी की है। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
एक्ट्रेस अपने शादी वाले दिन काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने पेस्टल लहंगे के साथ घूंघट ले रखा था। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
माहिरा ने अपने वेडिंग लुक को मौचिंग डायमंड की ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
माहिरा खान ने पहली शादी साल 2007 में निर्माता और निर्देशक अली अस्करी से की थी। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
साल 2009 में कपल का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम अजलान है। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
हालांकि, दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी और फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया। साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
अब 2 अक्टूबर को उन्होंने दूसरी शादी की है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने बेटे अजलान और भाई के साथ अपने पति की ओर बढ़ते हुए नजर आ रही हैं। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
बता दें, तलाक के बाद माहिरा ने सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश की है। शादी के दौरान माहिरा के बेटे अजनाल इमोशनल होते नजर आए। (Source: @mahirahkhan/instagram)
-
अजनाल की मां माहिरा ने जैसे ही निकाह कबूल किया तो वह इमोशनल हो गए। दूसरी तरफ दुल्हे बने सलीम अपनी दुल्हन को देखकर इमोशनल होते नजर आए। (Source: @mahirahkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘रईस’ एक्ट्रेस माहिरा खान ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं उनके पति)