-
कलर्स टीवी के शो बालिका वधू से मशहूर होने वाली माही विज हाल ही में मां बनी हैं। माही ने प्यारी सी बच्ची का जन्म दिया है। इस बात की जानकारी माही विज और उनके पति जय भानुशाली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी। फैन्स की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिलीं। लेकिन कुछ लोग माही विज को ट्रोल भी करने लगे। (All Pics: Mahi Vij/Instagram)
-
एक्ट्रेस के मां बनने की खुशी पर कुछ फैंस बेवजह वजन कम करने की सलाह देते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे।
-
ऐसे ट्रोल्स कमेंट करते हुए लिखने लगे कि मोटी माही अच्छी नहीं लग रही हैं औऱ उन्हें जल्द अपने पुराने फिगर मे लौट जाना चाहिए।
-
वजन को लेकर ट्रोल करने वालों को माही विज ने करारा जवाब दिया है। माही ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा- उनके लिए अपने नवजात बच्ची को दूध पिलाना ज्यादा जरूरी था, न कि अपने फिगर पर ध्यान देना।
-
बता दें कि जय और माही ने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था – ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार। हमने एक मन्नत मांगी थी और अब तुम यहां हो। हमें पैरंट्स बनाने के लिए शुक्रिया। हमें बेटी हुई है। भगवान का शुक्रिया है कि उन्होंने हमें इतना कुछ दिया है। मेरी जिंदगी बदल दी है।
-
टीवी एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में शादी रचाई थी। शादी की बात दोनों ने कई सालों तक छुपाए रखी। 2014 में दोनों ने लास वेगास के चर्च में दोबारा से शादी की थी।
