-
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट को अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है। आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने अपनी जिंदगी के उस अनुभव को शेयर किया जब लोग उनसे बात करना तक पसंद नहीं करते थे। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
महेश भट्ट ने बताया कि कैसे बचपन में उन्हें एक ‘नाजायज बच्चे’ के रूप में कलंकित किया गया था। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां को मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू बनकर रहना पड़ता था और अपनी पहचान को छुपाना पड़ता था। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
एक इंटरव्यू में जब महेश भट्ट से पूछा गया कि वो कैसे पिता हैं। तो इस सवाल के जवाब में महेश भट्ट ने कहा, “मैं नहीं जानता कि पिता हकीकत में क्या होता है। मेरा कोई पिता नहीं था। मेरे पास पिता की कोई यादें नहीं है। इसलिए मुझे कोई अंदाजा नहीं कि पिता की भूमिका क्या होना चाहिए।” (Source: @maheshfilm/instagram)
-
महेश ने आगे कहा, “मैं एक सिंगल मुस्लिम महिला शिरीन मोहम्मद अली का नाजायज बेटा हूं। उन्होंने मुझे अकेले पाला है।” दरअसल, महेश भट्ट के पिता हिंदू और मां मुस्लिम हैं। महेश के जन्म के वक्त उनके मां-बाप की शादी नहीं हुई थी। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
अपनी मां के बारे में महेश भट्ट कहते हैं, “मैं 1948 में पैदा हुआ था। वो आजादी के बाद का भारत था और मेरी मां एक शिया मुसलमान थीं। लेकिन हम शिवाजी पार्क में रहते थे। लेकिन हम शिवाजी पार्क में रहते थे, जहां ज्यादातर लोग हिन्दू थे। तो उन्हें अपनी पहचान को छुपाना पड़ता था। वो साड़ी पहनती और टीका लगाती थीं। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
बता दें, महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट थे, जो एक फिल्मकार थे। महेश भट्ट के अनुसार, वह अपने दूसरे परिवार के साथ अंधेरी में रहा करते थे। डायरेक्टर ने इस बात का खुद खुलासा किया कि जब भी उनके पिता घर आते थे, तब महेश को लगता था कि कोई बाहरी इंसान आया है। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
महेश ने अपने बचपन की सबसे कड़वी याद को शेयर करते हुए बताया कि लोग उन्हें कोने में ले जाकर पूछते थे कि ‘तेरा बाप कौन है?’ मोहल्ले वालों ने उन्हें और उनके घर को नाजायज बुलाना शुरू कर दिया था। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
डायरेक्टर ने कहा कि एक दिन हिम्मत करके उन्होंने इस बात को अपनाया और उन लोगों से कह दिया कि उनके पिता उनके साथ नहीं रहते। तब से लोगों ने उन्हें परेशान करना बंद कर दिया। (Source: @maheshfilm/instagram)
-
बता दें, महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थीं और गुजराती ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पिता नाना भाई भट्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। बताया जाता है कि सामाजिक दबाव के चलते नाना भाई शिरीन से शादी नहीं कर पाए थे। (Source: @maheshfilm/instagram)
