-  

बॉलीवुड में काम करने को लेकर दिए बयान के बाद साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu on Bollywood) चर्चा में आ गए हैं। अब तक महेश बाबू (Mahesh Babu) का फिल्मी करियर जितना सफल रहा है, उतनी ही सफल उनकी लव स्टोरी (Mahesh Babu Love Story) भी रही है। महेश ने एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) संग साल 2005 में शादी (Mahesh Babu Marriage) की थी। पहली मुलाकात में ही महेश अपने से चार साल बड़ी नम्रता शिरोडकर पर दिल हार बैठे थे।
 -  
महेश बाबू की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। महेश और नम्रता की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के दौरान हुई थी।
 -  
शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं।
 -  
दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और धीरे-धीरे वह सार्वजनिक स्थानों पर भी एक-दूसरे से मिलते नजर आने लगे जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें हकीकत में बदलने लगीं।
 -  
करीब पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली।
 -  
शादी के कुछ साल बाद एक इंटरव्यू में नम्रता से महेश बाबू संग शादी करने का कारण पूछा गया जिसमें नम्रता ने कहा कि वह महेश बाबू की विनम्रता और उनकी मासूमियत पर दिल हार बैठी थीं।
 -  
नम्रता ने कहा कि आज के समय में ऐसे इंसान मिल पाना बेहद मुश्किल हैं। मैं डेटिंग के दो साल बाद ही महेश संग शादी करने को तैयार थी लेकिन फिल्मों के कमिटमेंट्स के चलते हमने पांच साल बाद शादी की।
 -  
नम्रता ने महेश बाबू संग शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। नम्रता ने कहा था कि वह शादी के बाद फिल्में नहीं करना चाहतीं।
 -  
शादी के कुछ साल बाद ही ऐसा भी दौर आया था जब महेश बाबू के दूसरी एक्ट्रेसेस संग अफेयर की खबरें आने लगी थीं और कहा जा रहा था कि महेश और नम्रता तलाक ले सकते हैं।
 -  
हालांकि इस बारे में भी एक इंटरव्यू में नम्रता ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अफेयर की अफवाहें उड़ना आम बात हैं लेकिन सच में ऐसा नहीं है।
 -  
दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं। महेश और नम्रता के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं। पूरा परिवार अक्सर अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए नजर आता है। (All Photos: Mahesh Babu Instagram)