-
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई है। महेश बाबू साउथ फिल्मों के सबसे सफल एक्टर में से एक हैं। महज चार साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वाले महेश बाबू अब 48 साल के हैं। वह पॉपुलैरिटी के मामले में कई बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देते हैं। साउथ के कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना लक आजमाया है और उन्हें बड़ी सफलता भी मिली है। लेकिन महेश बाबू कई बड़ी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं। महेश बाबू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड वाले उन्हे अफ्फोर्ड नहीं कर सकते। महेश बाबू के इस बयान से तो यहीं पता चलता हैं कि वो कभी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं करने वाले हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसे महेश बाबू ने रिजेक्ट कर दिया था और वो बड़ी हिट साबित हुई हैं। (Source: @urstrulymahesh/instagram)
-
Manasantha Nuvve
अपने करियर की शुरूआत में महेश बाबू ने फिल्म ‘मानासांथा नुवे’ को ठुकरा दिया था। इसके बाद महेश बाबू की जगह एक्टर उदय किरण को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। ये एक रोमांटिक ड्राम फिल्म थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Still From Film) -
Pushpa
फिल्म ‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन से पहले महेश बाबू को ऑफर हुई थी। लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने इस फिल्म को न कह दिया था। वहीं इस फिल्म को जबरदस्त सक्सेस हासिल हुई थी। (Still From Film) -
Fidaa
निर्देशक शेखर कम्मुला फिल्म ‘फिदा’ में महेश बाबू को कास्ट करना चाहते थे। मगर उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस फिल्म में लीड रोल वरुण तेज ने निभाया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Still From Film) -
Ghajini
साल 2005 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ का तमिल रिमेक बनाया गया था। एआर मुरुगदास ने तमिल फिल्म गजनी के लिए महेश बाबू को अप्रोच किया था, मगर एक्टर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बाद में इस रोल को सूर्या ने निभाया। (Still From Film) -
24
सूर्या शिवकुमार के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में शामिल फिल्म ’24’ के लिए पहले महेश बाबू को अप्रोच किया गया था। मगर एक्टर को इस फिल्म का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया और उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया। (Still From Film) -
Varsham
प्रभास और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म ‘वर्षम’ के लिए पहले महेश बाबू को अप्रोच किया गया था। मगर एक्टर ने ये ऑफर ठुकरा दिया। इस फिल्म ने प्रभास के स्टारडम में चार चांद लगा दिए। (Still From Film) -
Animal
रणबीर कपूर से पहले महेश बाबू को फिल्म ‘एनिमल’ में लीड रोल ऑफर किया गया था। मगर उन्होंने इसे यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि फिल्म में उनका किरदार काफी डार्क है और उनकी ऑडियंस उन्हें ऐसे रोल में देखना नहीं चाहेगी। (Still From Film) -
Movie of Karan Johar
महेश बाबू को हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी एक फिल्म का ऑफर दिया था। मगर एक्टर ने उन्हें साफ इनकार कर दिया था। (Source: @karanjohar/instagram)