-
महाकाली सीरियल की चर्चित अभिनेत्री पूजा शर्मा आजकल सोशल मीडिया पर लाईमलाईट में हैं। एक पार्टी के दौरान की उनकी ये फोटो बता रही है कि वो कभी भी कैमरा के आगे पोज देने से नहीं चूकती हैं। सभी फोटो इंस्टाग्राम से ली गई हैं।
-
पूजा शर्मा अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट में भी कभी पीछे रहना नहीं पसंद करती हैं। उनके अगर इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर घुमायेंगे तो उनका पसंदीदा पासटाइम घूमना है।
-
अपने शो के पोस्टर के साथ पूजा शर्मा ने फोटो क्लीक करवाकर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
-
शूटिंग के बाद अपने को-एक्ट्रेस के साथ मस्ती करती हुई पूजा शर्मा।
-
पूजा शर्मा ने गुलाबी सूट और अपने झुमकों के कलेक्शन के साथ फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
-
पूजा शर्मा महाकाली शो से अधिक चर्चा में आ गई हैं, इसलिए अधिकतर अपने किरदार के किरदार में फोटो डालना पसंद करती हैं।
