बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों एक्टिंग और डांस के अलावा भी बहुत कुछ कर रही हैं। जी हां, हाल ही में माधुरी दीक्षित की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। तस्वीरों में माधुरी दीक्षित बाइक चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। माधुरी तस्वीरों में बाइक राइडर के अवतार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बाइक के साथ ब्लैक लैदर जैकिट, ब्लैक बूट्स और हेलमेट पहना हुआ है। दरअसल ये तस्वीरें एक फिल्म की शूटिंग की हैं। यह माधुरी की अपकमिंग मराठी फिल्म है, जिसमें माधुरी बाइकर बनी नजर आई रही हैं। माधुरी इस वक्त पुणे में 'बकिट लिस्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके चलते फिल्म में माधुरी का ये नया अवतार नजर आने वाला है। वहीं माधुरी की एक और तस्वीर है जिसमें माधुरी स्वेटर, मफ्लर और डेनिम पहने हुए बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार माधुरी फिल्म में विंटरसीन शूट कर रही थीं। देखें तस्वीरें:- -
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। माधुरी अबोध, तेजाब, प्रेम ग्रंथ, परिंदा, दिल, साजन, बेटा, प्रहार, खलनायक, अंजाम, हम आपके हैं कौन, राजा, दिल तो पागल है, याराना, पुकार, लज्जा, देवदास, आजा नच ले और डेढ इश्किया जैसी फिल्में कीं।
-
माधुरी को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके जबरदस्त डांसिंग स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। माधुरी बॉलीवुड की बहतरीन एक्ट्रेस और डांसर्स में से एक मानी जाती हैं।
-
माधुरी के कई डांसिंग सॉन्ग बहुत फेमस हैं, जैसे डोला रे डोला, मार डाला, ढाई शाम, लव यू राजा, दीदी तेरा देवर दीवाना, चने के खेत में, मेरा पिया घर आया। वहीं अब माधुरी का बाइकर वाला अवतार बिलकुल अलग है।
-
यह माधुरी की अपकमिंग फिल्म बकिट लिस्ट की शूटिंग है, जिसमें माधुरी बाइक राइडर बनी दिख रही हैं।