-
श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन पर बनने वाली बायोपिक का एलान कर दिया गया है। उनके 51वें जन्मदिन पर फिल्म निर्माण कंपनी ‘मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स’ ने उनकी बायोपिक ‘800’ का पहला मोशन पोस्टर जारी किया है। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “22 गज की पिच से परे उनकी कहानी पेश करते हुए हमें गर्व है।” (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
यह फिल्म एम एस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित है। ‘800’ में मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल निभा रहे हैं। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
मधुर का इस फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया गया है। मधुर इससे पहले फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर के लिए काफी तारीफें बटोर चुके हैं। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
इससे पहले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का किरदार साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति निभाने वाले थे। मगर फिल्म को लेकर बढ़े विवाद के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला ले लिया था। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
बता दें, मुरलीधरन के पूर्वज भारतीय थे और उनकी पत्नी भी तमिलनाडु से हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने के रिकार्ड के मद्देनजर फिल्म का नाम ‘800’ रखा गया है। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)
-
ये फिल्म तमिल में बन रही है, जो फिल्म हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज होगी। ये बायोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Source: Muthiah Muralidaran/Facebook)