-
अनुपमा सीरियल में वनराज की दूसरी पत्नी काव्या का किरदार निभाने वालीं मदालसा शर्मा जितनी ग्लैमरस टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं, उतनी ही वह रियल लाइफ में भी हैं। (Source: @madalsasharma/instagram)
-
मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। (Source: @madalsasharma/instagram)
-
बता दें, अनुपमा सीरियल लोगों का काफी पसंदीदा शो है। इसशो के एक-एक किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इनमें से एक किरदार काव्या का भी है। (Source: @madalsasharma/instagram)
-
लेकिन शुरुआत में काव्या को अनुपमा के फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था, क्योंकि इस किरदार ने अनुपमा का घर तोड़ा था। मगर अब वह शो में सुधर गई हैं। (Source: @madalsasharma/instagram)
-
इन दिनों ये किरदार शो में महिलाओं के हक में आवाज उठाती हुई नजर आती हैं। वहीं इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस की बात करें तो मदालसा शर्मा ने कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन ‘अनुपमा’ से उन्हें काफी तगड़ी पहचान मिली है। (Source: @madalsasharma/instagram)
-
मदालसा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और हॉट हैं। टीवी के अलावा वो रियल लाइफ में भी जमकर अपना बोल्ड अंदाज दिखाती नजर आती हैं। वह बिंदास लाइफ जीने में बिलीव करती हैं। (Source: @madalsasharma/instagram)
-
आपको बता दें, मदालसा बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। उन्होंने बहुत कम समय में ही टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। (Source: @madalsasharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: समंदर किनारे मस्ती करती नजर आईं जेनिफर विंगेट, मालदीव में जमकर किया एंजॉय)