-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने फैशन स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में हमेशा सफल रहती हैं। इस बार भी माहिरा की खूबसूरती ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हाल ही में माहिरा खान ने लक्स टाइल अवॉर्ड 2018 में शिरकत की। इस दौरान माहिरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। माहिरा ने व्हाइट एंड गोल्डन कलर का शरारा पहना हुआ था। माहिरा इस आउटफिट में सबसे अलग लग रही थीं। माहिरा इस इवेंट में फराज मनन का डियाइन किया हुआ ड्रेस पहन कर आईं। वहीं माहिरा का दुपट्टा भी काफी लंबा और भारी था। माहिरा ने जो ज्वैलरी पहनी हुई थी वह शेरिजाद द्वारा डिजाइन की गई थी। माहिरा ने जिस तरह से ये ड्रेस इवेंट में कैरी किया हुआ था, सबका ध्यान माहिरा की तरफ ही रहा। माहिरा ने इस ड्रेस के साथ अपनी एक मनमोहक तस्वीर अपने सोशल अकाउंट से भी शेयर की है। इस तस्वीर में माहिरा काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। माहिरा तस्वीर में दूसरी तरफ चेहरा करके खड़ी हैं और पोज दे रही हैं। आप भी देखें माहिरा की ये तस्वीरें:-
-
माहिरा द्वारा अपने सोश ल अकाउंट इंस्टाग्राम से इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर के कैप्शन में माहिरा ने लिखा है-#lsa2018
-
माहिरा इस ड्रेस में काफी सिंपल और सोबर लग रही हैं।
-
माहिरा खान अपनी तस्वीरों के माध्यम से सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
-
माहिरा आए दिन सोशल मीडिया पर खुद से अपनी कई तस्वीरें शेयर करती हैं।
-
इससे पहले भी माहिरा इन तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं। वहीं उनके फैंस ने भी उन्हें उनके इस गेटअप के लिए खूब सराहा और पसंद किया
-
माहिरा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें उनका साथी कलाकार किस करने की कोशिश कर रहा है और माहिरा उससे अपना पीछा छुड़वाते हुए नजर आ रही हैं।
-
लक्स अवॉर्ड शो में ही माहिरा खान को फिल्म वेरना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार से नवाजा गया। इसी दौरान उनके साथ ये घटना घटी। लेकिन माहिरा ने इस दौरान संभल कर इस परिस्थिती का सामना किया।