-
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में कूल दादी बनकर इंप्रेस करने वाली हैं। रील लाइफ में कूल दिखने वाली रियल लाइफ में भी काफी बिंदास हैं। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाने वाली एक्ट्रेस नीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पहले लिपलॉक सीन का किस्सा शेयर किया है। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया की यह सीन उनके लिए कितना मुश्किल था। नीना ने अपना पहला लिप लॉक सीन 90 के दशक में आए शो ‘दिल्लगी’ के लिए दिया था। इस शो में उन्होंने एक्टर दिलीप धवन के साथ किसिंग सीन किया था। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
नीना के अनुसार, वह इंडियन टेलीविजन पर पहला लिप-टू-लिप किसिंग सीन था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका पहला किसिंग सीन का अनुभव काफी खराब था। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि वह किसिंग सीन परफॉर्म करने के बाद इतनी असहज हो गई थीं कि उन्होंने डेटॉल से कुल्ला किया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वह पूरी रात सो नहीं पाई थीं। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
नीना ने कहा, “ऐसा नहीं है कि वह मेरे दोस्त थे, हम साथ काम करने वाले कलाकार थे, फिजिकली और मेंटली मैं तैयार नहीं थी। मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया।” (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस जमाने में स्क्रीन पर फिजिकल इंटीमेसी आम बात नहीं थी। चैनल ने ऐसा किया ताकि टीवी पर पहला किस दिखाने से एपिसोड का प्रमोशन हो सके। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “लेकिन यह प्लान काम नहीं किया। तब पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी देखता था, तो किसिंग सीन देख लोगों ने आपत्ति जताई। बाद में चैनल को सीन हटाना पड़ा।” (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
बता दें, नीना गुप्ता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर किरदार में खुद को ढाल लेती हैं और पर्दे पर उनके निभाए रोल दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। (Source: Neena Gupta/Facebook)
-
नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Source: Neena Gupta/Facebook)
(यह भी पढ़ें: राजकुमार राव से पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं शहीद भगत सिंह का किरदार)
