-
बिग बॉस सीजन 11 में पड़ोसी बनकर शो में पहुंची कंटेस्टेंट लुसिंडा निकोलस के बारे में भारतीय दर्शक अभी उतना ही जानते हैं जितना शो पर उन्हें बताया गया है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि लुसिंडा उससे कहीं ज्यादा बड़ी हस्ती हैं जितना लोग उन्हें शो के माध्यम से जानते हैं। शो पर अक्सर शांत सी रहने वाली लुसिंडा को लोग अभी उतनी गंभीरता से ले रहे हैं। घर के सदस्यों को उनका बैकग्राउंड पता करने में शायद वक्त लगे लेकिन हम यहां पर आपको उनके करियर की कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिसके बाद कम से कम आप लुसिंडा को उतना हल्के में नहीं लेंगे। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा पहली ऐसी दक्षिण ऑस्ट्रेलियन महिला हैं जो विश्व प्रसिद्ध MAXIM Magazine के कवर पेज पर आई थीं। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा ने फिल्म 'द टेल जॉब' में काम किया था और यह फिल्म Slamdance Film Festival के लिए 2016 में चुनी गई थी। (Photos Source: Instagram)
-
आज योग सिखाने वाली और योग में भरोसा करने वाली लुसिंडा को 10 साल पहले उनके पिता ने ही योग से परिचित कराया था और उन्होंने आज तक उसका साथ नहीं छोड़ा है। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा टेनिस और दौड़ की प्रतिभावान खिलाड़ी रही हैं। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा को अपने विचारों को लिखने का शौक है और वह डायरी और ब्लॉग लिखती हैं। (Photos Source: Instagram)
-
कहा यह भी जाता है कि लुसिंडा लंबे वक्त से बॉलीवुड में एंट्री लेने का सोच रही हैं। इसके लिए उन्होंने कई हॉलीवुड ऑफर्स भी ठुकरा दिए हैं। (Photos Source: Instagram)
-
2015 में लुसिंडा का पहला आर्टिकल ऑक्सीजन मैगजीन, ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशित किया गया था। इस लेख का नाम था- Stay on Track While on The Road! (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा Miss World South Australia हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। कई सोशल मीडिया साइट्स पर उनके आधिकारिक अकाउंट हैं। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा को घूमने का शौक है और वह दुनिया भर के कई देशों में घूम कर वहां की संस्कृति के बारे में काफी कुछ सीख चुकी हैं। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा खाली वक्त में अनाथआश्रमों में जाती हैं और गरीब बच्चों के साथ खेलती हैं व उन्हें पढ़ाती हैं। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा का फिल्म इंडस्ट्री में ना तो कोई गॉडफादर है और ना ही वह फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। उन्होंने अब तक सब कुछ अपने दम पर पाया है। (Photos Source: Instagram)
-
बिग बॉस 11 के लिए चुने गए विदेशी कंटेस्टेंट्स में लुसिंडा पहले नंबर पर थीं। (Photos Source: Instagram)
-
लुसिंडा रोज कम से कम 6 किलोमीटर दौड़ती हैं और खुद को फिट रखने के लिए खूब सारा वर्क आउट करती हैं। (Photos Source: Instagram)
-
-
-
-
-
-
