-
महज 24 करोड़ रुपए की लागत से बनी लव रंजन निर्देशित फिल्म "सोनू के टीटू की स्वीटी" अब तक कुल 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि इस फिल्म ने कम से कम यह तो साबित कर दिया है कि यदि अच्छा कंटेंट पेश किया जाए तो दर्शक उसे देखते हैं। जाहिर है यह पहली बार नहीं है कि जब किसी कम बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। इससे पहले भी कई हल्के बजट वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल बिजनेस किया। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों बारे में। हम ज्यादातर पुरानी फिल्मों के उदाहरण ले रहे हैं जब निर्देशकों और प्रोड्यूसर्स के पास वीएफएक्स जैसी बाकी हाईटेक तकनीकों के बजाए कंटेंट और म्यूजिक ही मुख्य हथियार हुआ करते थे।
झनक-झनक पायल बाजे (1955)- वी.सांतारमन के निर्देशन में बनी वसंत देसाई के संगीत से सजी यह फिल्म 1955 की सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म थी। फिल्म में कोरियोग्राफर संध्या और गोपी कृष्ण को लीड रोल में साइन किया गया था फिल्म ने न सिर्फ नेशनल अवॉर्ड जीता बल्कि चार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते। एक दूजे के लिए (1981)- प्रसाद प्रोडक्शन्स एक बड़ा बैनर था लेकिन उस वक्त यह खराब दौर से गुजर रहा था। इस नॉर्थ इंडियन लव स्टोरी में दो नए चेहरे थे। कमल हासन और रति अग्निहोत्री। कई फ्लॉप फिल्में बना चुके के.बालाचंदर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। यह पहली बार था जब किसी दक्षिण भारतीय गायक (एस.पी. बालसुब्रह्मणम) ने हीरो के लिए पांचों गाने गाए थे। मैंने प्यार किया (1989)- 1980 के बाद से राजश्री प्रोडक्शन्स 12 फ्लॉप फिल्में दे चुका था और इसके बाद निर्देशक सूरज आर. बड़जातिया ने सलमान खान और भाग्यश्री को लीड रोल में कास्ट करके बनाई फिल्म मैंने प्यार किया। फिल्म में एक युवा हीरो था, एक टीवी की एक्ट्रेस थी, एक नया निर्देशक था और था उन दिनों का एक छोटा म्यूजिक कंपोजर रामलक्ष्मण। कुल मिलाकर यह एक छोटे बजट की फिल्म थी। लेकिन जैसी कि किसी ने कल्पना नहीं की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। राज (2002)- विक्रम भट्ट हॉरर फिल्में बनाने के मामले में अक्सर एक कामयाब खिलाड़ी साबित हुए हैं। साल 2002 में विक्रम ने महज एक फिल्म पुरानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु और फ्लॉप एक्टर डिनो मोर्या को कास्ट करके बनाई एक हॉरर फिल्म जिससे ट्रेड एनालिस्ट्स को भी कोई खास उम्मीद नहीं थी। नदीम-श्रवण के संगीत से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। मर्डर (2004)- मुकेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म मर्डर इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत को लीड रोल में कास्ट करके बनाई गई एक ऐसी फिल्म थी जिसके बारे में ज्यादातर लोग यही सोच रहे थे कि इतनी बोल्ड फिल्म को देखने कम ही लोग दोस्तों और परिवार के साथ सिनेमाघरों का रुख करेंगे। लेकिन न सिर्फ यह फिल्म हिट हुई बल्कि इसके सीक्वल भी बनाए गए। मालामाल वीकली (2006)- कम लागत के साथ ज्यादा बिजनेस निकालने की जब भी बात आती है तो कई छोटे बड़े सितारों को एक साथ लेकर बनाई गई फिल्म मालामाल वीकली एक अच्छा उदाहरण है। गांव में रहकर छोटे बड़े धंधों से अपना गुजारा करने वाले कुछ लोगों की यह एक ऐसी कहानी है जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। ए वेडनेस्डे (2012)- साल 2012 में आई यह फिल्म तो आपको याद ही होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिम्मी शेरगिल अहम भूमिका में थे। फिल्म में कोई गाने नहीं थे लेकिन स्क्रिप्ट बहुत ही दमदार थी। यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी थी जो उसके साथ हो रहे अन्याय से अपने तरीके से निपटने का फैसला करता है। विकी डोनर (2012)- जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म स्पर्म डोनेशन के एक ऐसे मुद्दे पर बनी थी जिसे आम तौर पर लोग डिसकस तक नहीं करते हैं। लेकिन जिस तरह से फिल्म की कहानी को बुना गया था वह दर्शकों को बहुत पसंद आया और अन्नू कपूर ने एक डॉक्टर के किरदार में गजब कर दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया।