-
विजय सेतुपति इन दिनों अपनी फिल्म ‘मुंबईकर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के में विजय दमदार एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 2 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
-
इससे पहले विजय वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। इस सीरीज मेंल उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। एक्टर ने अपने एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
-
साउथ सिनेमा में एक्टर को विलेन का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। वो अपने नेगेटिव किरदार के लिए पॉपुलर हैं। लेकिन एक्टर की रियल लाइफ किसी हीरो की लव स्टोरी से कम नहीं है। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
-
विजय सेतुपति ने 2003 में अपनी प्रेमिका जेसी से शादी की थी। उस दौरान एक्टर केवल 23 साल के थे। दुबई में इंटरनेट चैटिंग से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
-
चैटिंग के जरिे दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये एक-दूसरे से प्यार करने लगे। कुछ समय तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। (Source: @makkal_selvan_sethupathi/instagram)
-
कहा जाता है कि सगाई के दिन ही विजय ने पहली बार जेसी को देखा था। शादी के बाद विजय और जेसी एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स बन गए। उन्होंने अपने बेटे का नाम सूर्या तो बेटी का नाम श्रीजा रखा। (Source: @bosstvtamil/instagram)
-
शादी से पहले जेसी एक बैंक में नौकरी करती थीं, मगर शादी के बाद उन्होंने फैमिली की देखरेख करने का फैसला किया। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
-
एक्टर होने की वजह से विजय सेतुपति का नाम बहुत-सी एक्ट्रेसेस के साथ कई बार जुड़ा। इन सबके बीच उनके तलाक की खबरें भी सामने आई थीं। मगर एक्टर ने इन सभी चीजों पर कभी रिएक्ट नहीं किया। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, एक्टर हमेशा अपनी सफलता का क्रेडिट वाइफ को देते हैं। विजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पत्नी के सपोर्ट के बना मैं फिल्मों में आगे नहीं बढ़ पाता। (Source: @actorvijaysethupathi/instagram)
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर फिर से गूंजी किलकारी, बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने दिया बेटी को जन्म)