-
आपके लिए जो खुद के बदल लें: अगर आपको जानना हो कि जिससे आप प्यार करती हैं वह भी आपसे प्यार करता है कि नहीं तो सबसे पहले यह देखिए कि क्या वह आपके लिए खुद को बदल रहा है। क्या वह आपके रंग में रंगने के लिए खुद को चेंज कर रहा है। अगर इसका जवाब हां है तो यह इशारा है उसके सच्चे प्यार का।
-
आपको ही देखते रहे: जब कोई किसी से प्यार करता है तो वह अकसर यही चाहेगा कि उसका प्यार उसके आस-पास ही मौजूद रहे। चुंकी वह आपके सामने खुलकर नहीं आ सकता तो वह ज़रूर कोशिश करेगा चुपके-चुपके आपको देखने की। आप जहां भी जाएंगी उसको ज़रूर अपने आस-पास पाएंगी।
-
आप उसे अटेंशन दें, इसके लिए वह अजीब-गरीब हरकतें करेगा। कभी तेज़ बोलेगा, कभी ज़ोर से हंसेगा…
-
देखें उसे जलन होती है या नहीं: जब वह आपको सामने दिखे तो कोशिश करें किसी और लड़के के साथ चिपकने की… आपका ऐसा करना क्या उसके चेहरे की खुशी छीन लेता है तो यह इशारा है सच्चे प्यार का।
-
आपकी पसंद-नापसंद का विशेष ध्यान रखेगा: आपके सामने वह कुछ भी बोलने से पहले दस बार सोचे…कि क्या वह जो कहने जा रहा है आपको पसंद आएगा या नहीं, वह दूसरो के सामने भले जैसा भी हो लेकिन आपके सामने सबसे शरीफ बनकर रहेगा ताकि आपको वह पसंद आए।
