-
मायानगरी मुंबई में तमाम कलाकार अपनी किस्मत आजमाने आते हैं लेकिन इंडस्ट्री में जगह उन्हीं को मिलती है जिनमें टैलेंट और लगातार खुद को बेहतर बनाने का हौसला होता है। हम आज आपको ऐसे कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री में आए तो सही लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। फिल्ममेकर्स ने उन्हें कुछ फिल्मों में काम दिया लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरीं और इसके बाद धीरे-धीरे ये बॉलीवुड से गायब ही हो गए। आज इन अभिनेताओं के नाम तक कई लोगों को याद नहीं हैं। वत्सल सेठ, अश्मित पटेल, जायद खान और रसलान मुमताज ऐसे ही अभिनेताओं में से हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में।
-
लव स्टोरी 2050 और इक्का दुक्का कुछ फिल्मों में नजर आने के बाद हरमन कहीं गायब से हो गए। उनका इस चीज के लिए खूब मजाक भी बनाया जाता था कि वह ऋतिक रोशन जैसे दिखते हैं।
-
फिल्म टार्जन – द वंडर कार फिल्म में नजर आए थे। इससे पहले वह टीवी शोज में काम कर रहे थे लेकिन जहां तक बात बड़े पर्दे की है तो लोगों को फिल्म टार्जन के लिए उनसे ज्यादा अजय देवगन याद हैं।
-
एक्टर अश्मित पटेल भी ऐसे ही कुछ कलाकारों में से हैं। वह फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रिएलिटी शो बिग बॉस में वीणा मलिक के साथ अफेयर के लिए वह बहुत पॉपुलर हुए थे।
-
जायद खान ने फिर भी कई फिल्मों में काम किया या यूं कहें कि मेकर्स ने उन्हें जमकर आजमाया। फिल्म मैं हूं ना से लेकर कैश तक वह कई फिल्मों में नजर आए लेकिन आखिरकार मेकर्स ने उनकी फिल्में नहीं चलने पर उनसे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया।
-
रसलम ने फिल्म एमपी3 यानि 'मेरा पहला पहला प्यार' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी और 2007 में बड़े पर्दे पर आया यह चेहरा धीरे-धीरे कहीं गुम सा हो गया।
