काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपना अनोखा फोटोशूट कराया। हाल ही शूट कराई गईं सभी फोटोज के बेबो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। (Photo-Instagram) बर्सीलोना में अपने हेयर स्टायलिस्ट और मेकअप मैन के साथ करीना कपूर का ये फोटो न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि अब तक के उनके सभी फोटोज से अनोखा भी है। (Photo-Instagram) सुर्क लाल रंग की डिजााइनर ड्रेस में करीना एक राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं। (Photo-Instagram) ये देखिए बेबो का पोज देने का स्टालिश अंदाज। (Photo-Instagram) ये फोटो ने बेबो ने शुक्रवार की सुबह अपलोड किया। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा good morning! Have a blessed friYAY
