-
साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ विवादों में घिर गई थीं। वहीं कुछ सेलेब्स अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे और कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा भी बने। चलिए जानते हैं इस साल विवादों में रहे सेलेब्स और उनकी फिल्मों के बारे में।
-
प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने डायलॉग्स, कॉस्ट्यूम और स्टारकास्ट की वजह से विवादों में रही। यहां तक की फिल्म को बैन करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी गई थी। याचिका में भगवान राम और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था। (Still From Film)
-
‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले इसके स्टारकास्ट तिरुमाला में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें ‘माता सीता’ का किरदार निभाने वाली कृति सेनन इस फिल्म के निर्माता ओम रावत के साथ नजर आई थीं। मंदिर से निकलने के बाद कृति को ओम रावत गुडबाय किस करते नजर आए थे, इसे लेकर दोनों काफी ट्रोल हुए थे। (Still From Film)
-
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के बाद दीपिका पादुकोण ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं थीं। दीपिका ने बताया था कि रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी वो दूसरे लोगों से मिल रही थीं। इसे लेकर दीपिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। (Still From Film)
-
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। एक तरफ मुस्लिम समुदाय फिल्म का विरोध करते नजर आए तो दूसरी ओर राजनीति में भी फिल्म को लेकर हंगामा हुआ। फिल्म को बायकॉट करने और इसे रिलीज होने से रोकने की मांग भी हुई थी। (Still From Film)
-
फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। इसकी वजह से फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी उठी थी। भारी विरोध को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए थे। (Still From Film)
-
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं रणबीर को भी बोल्ड सीन करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। (Still From Film)
-
फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में 21 साल की अवनीत कौर को लिप लॉक करने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस मामले में नवाजुद्दीन ने अपनी सफाई में शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए कहा था कि रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती, ये ऐजलेस होता है। (Still From Film)
-
इस साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम लिपस्टिक विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहा था। आलिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति रणबीर ने उन्हें लिपस्टिक लगाने से मना करते हैं, क्योंकि उन्हें लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। इसके बाद रणबीर को काफी नेगेटिव रिएक्शन्स मिले थे। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये साउथ फिल्में, प्रभास की ‘सालार’ पर टिकी निगाहें)