-
इस साल बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई एक्ट्रेसेस ने शादी की है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के भी कई सितारे शादी के बंधन में बंधे। साल 2023 में कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधी थीं। चलिए जानते हैं कि इस साल किन पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शादी की है।
-
Kiran Ashfaq
पाकिस्तानी एक्ट्रेस किरण अशफाक ने भी इसी साल 3 नवंबर को कॉरपोरेट लॉयर और पॉलिटिशियन मजा अली चौधरी से दूसरी शादी की। (Photo Source: @kiranashfaquehusseindar/instagram) -
Mahira Khan
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने इसी साल 1 अक्टूबर को दूसरी शादी की है। उनकी शादी बिजनेसमैन सलीम करीम से हुई है। (Photo Source: @mahirahkhan/instagram) -
Anzela Abbasi
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अंजेला अब्बासी ने काउंसलर तशफीन अंसारी से 2 अगस्त को शादी की है। (Photo Source: @anzelaabbasi/instagram) -
Madiha Imam
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मदीहा इमाम ने इस साल 1 मई को भारत के अरुणाचल प्रदेश के फिल्म प्रोड्यूसर और राइटर मोजी बसर से शादी की। (Photo Source: @madihaimam/instagram) -
Komal Rizvi
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर कोमल रिजवी ने इसी साल अप्रैल में बिजनेसमैन अली उप्पल से दूसरी शादी की है। (Photo Source: @komalrizviofficial/instagram) -
Ushna Shah
पाकिस्तानी एक्ट्रेस उस्ना शाह ने 26 फरवरी को गोल्फ खिलाड़ी हमजा अमीन से शादी की है। (Photo Source: @ushnashah/instagram) -
Washma Fatima
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वाशमा फातिमा ने एक्टर सुभान अवान से इसी साल 4 जनवरी को शादी की थी। (Photo Source: @washma.fatima/instagram)
(यह भी पढ़ें: साल 2023 में इन बॉलीवुड स्टार्स ने OTT पर डेब्यू कर मचाया धमाल)