-
गुरुवार के दिन पर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का बर्थडे ट्रेंड किया। शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपनी लाइफ के 52 साल पूरे कर लिए हैं। शाहरुख की बर्थडे पार्टी में कई फिल्म स्टार्स ने शिरकत की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान एक ऐसी स्टाड किड भी वहां मौजूद रहीं जिनका बर्थडे किंग खान के दिन था। जी हां, अलीबाग में हुई पार्टी में शाहरुख ने अपने साथ दोस्त संजय कपूर की बेटी के साथ का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया। जी हां यकीं न आए तो आप ये तस्वीरें क्लिक करके देख सकते हैं।
-
दरअसल, किंग खान और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का एक ही दिन बर्थडे आता है। शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपनी लाइफ के 52 साल पूरे कर लिए हैं।
-
अपनी दोस्त सुहाना के पिता किंग खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने शनाया कपूर भी अपने मम्मी-पापा के साथ अलीबाग पहुंची।
इस दौरान शनाया कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे साथ दिखीं। -
बता दें कि ये गर्ल्स गैंग हर पार्टी में एक साथ नजर आती हैं। तीनों अच्छी दोस्त हैं।
बर्थडे से एक दिन पहले जहां शाहरुख खान पहले ही अलीबाग रवाना हो गए, तो वहीं सुहाना अपनी दोस्तों यानी शनाया, अनन्या और अपनी मम्मी गौरी खान के साथ पहुंची। -
गर्ल्स गैंग के बीच सुजैन हुसैन भी दिखीं।
-
बीते ही दिन शनाया ने अनन्या का बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
-
अपने दोस्त अक्षय के साथ शनाया।
-
अपने दोस्त हरतेज संधु के साथ शनाया।
