-
लोकसभा के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को 11 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी इलेक्शन वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी वोट डालने पहुंचे। रजनीकांत के अलावा पूर्व वित्त व गृह मंत्री पी. चिंदबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फिल्म स्टार्स की बात करें तो रजनीकांत के अलावा Thala Ajith, सूर्या और Thalapathy Vijay भी वोट करने के लिए कतार में लगे नजर आए। देखें तस्वीरें(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं) :-
-
सुपरस्टार रजनीकांत मतदान केंद्र पर ।
-
मतदान प्रक्रिया में रजनीकांत।
-
वोट डालते रजनीकांत
-
इस दौरान तमिलनाडु में औऱ भी कई सितारों को वोटिंग के लिए कतारों पर लगा देखा गया।
-
साउथ एक्टर सूर्या वोट करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए खड़े दिखाई दिए।
-
साउथ एक्टर Thalapathy Vijay वोट करने के लिए कतार में नजर आए।
-
साउथ सितारों ने वोट कर दिखाई स्याही लगी उंगली
