-
कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ फेम शिवम शर्मा ने हाल ही में शादी रचाई है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दी है।
-
एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड समयारा ठाकुर से शादी की है। समायरा पेशे से एक एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
-
साल 2021 में रिलीज हुए आजाद कुमार के म्यूजिक वीडियो ‘आजा माही’ में वह नजर आई थीं।
-
वहीं बात करें समायरा और शिवम की पहली मुलाकात की तो वह इसी साल कॉमन फ्रेंड के होली पार्टी में मिले थे।
-
दोनों का रिश्ता पहले दोस्ती से शुरू हुआ था। अब दोनों दिवाली से पहले शादी के बंधन में बंध गए हैं।
-
‘लॉक अप के सीजन 1’ और ‘MTV स्प्लिट्सविला के सीजन 13’ में नजर आ चुके शिवम टीवी शो सौभाग्यवती भव 2 के एक्टर करणवीर बोहरा के अच्छे दोस्त हैं।
-
अपने इस शो की शूटिंग करने के बाद करण भी सीधे शिवम की शादी में पहुंचे थे। उन्होंने शिवम के शादी समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर भी डाली है।
(Photos Source: @shivamsharmatic/instagram)
(यह भी पढ़ें: 34 हड्डियां तुड़वाने से सबसे ज्यादा अवार्ड पाने तक, कमल हासन के नाम दर्ज हैं ये कमाल के रिकॉर्ड)