-
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से बीच पर मस्ती की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं। इन तस्वीरों में आप लीजा को बीच पर साइकिल चलाते और लहरों के पास मस्ती करते देख सकते हैं। तस्वीरों में लीजा पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रही हैं। स्विमसूट पहने लीजा की इंस्टाग्राम पर यह पहली तस्वीरें नहीं हैं बल्कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बिकिनी वाली बोल्ड तस्वीरों से अटा पड़ा है। वह अक्सर ही बिकिनी या स्विमसूट में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देती हैं और इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है। बात करें उनकी फिल्मी करियर की तो वह साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बादशाहो' में नजर आई थीं। लीजा का बोल्ड अवतार हम फिल्म 'द शौकीन्स' और 'रास्कल्स' में देख चुके हैं। चलिए अब आपको बताते हैं उनके द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों के बारे में। (Image Source: Liza Haydon Official Instagram Account)
-
तस्वीर में आप लीजा को समंदर की लहरों के सामने धूम में टहलते देख सकते हैं। इस तस्वीर को महज 15 घंटे में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। (Image Source: Liza Haydon Official Instagram Account)
-
इस तस्वीर में लीजा लहरों के किनारे बीच पर साइकिल चलाती नजर आ रही हैं और इस तस्वीर को 15 घंटे के भीतर 93 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- वास्तव में यह यकीन करना मुश्किल है कि 6 महीने पहले ही तुमने एक बच्चे को जन्म दिया था। (Image Source: Liza Haydon Official Instagram Account)
-
मालूम हो कि लीजा हेडन हेल्थ को लेकर बहुत सजग हैं और नियमित रूप से वर्क आउट करती हैं। साल 2016 में उनकी शादी डिनो लालवानी से हुई थी। (Image Source: Liza Haydon Official Instagram Account)
-
बीच पर मस्ती की यह तस्वीर लीजा ने अपने अकाउंट से शेयर की है जिसमें उनका नन्हा बेटा भी उनके पिता की गोद में नजर आ रहा है। कैप्शन लीजा ने लिखा- शायद मैं उतने बच्चे नहीं चाहूंगी जितने हमारे माता-पिता ने चाहे या जितने हमारी चाची ने चाहे लेकिन फिर भी मैं इस समंदर में अपना कुछ योगदान तो दूंगी क्योंकि मेरे लिए यह जिंदगी है। (Image Source: Liza Haydon Official Instagram Account)
