-
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री लीजा रे अपनी आने वाली फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में जोरदार स्टंट करती नजर आएंगी। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
लीजा रे इन दिनों 'इश्क फॉरएवर' नामक फिल्म में एक खुफिया एजेंट का किरदार निभा रही हैं। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
इस फिल्म में लीजा खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
उन्होंने ग्रैंडमास्टर शिफूजी से लगभग एक महीने तक कड़ा प्रशिक्षण लिया है। लीजा यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनकी यह वापसी प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम न हो। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
लीजा ने कहा कि मैं पर्दे पर एक सशक्त और एक्शन केंद्रित किरदार निभाकर बहुत उत्साहित हूं। मास्टर शिफूजी के साथ प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक स्तर पर आत्मविश्वास बढ़ाने वाला भी रहा। (फोटो: भाषा)
-
इस फिल्म का निर्माण अजय शाह, हैरी गांधी और शब्बीर बॉक्सवाला ने किया है, जबकि इसका निर्देशन संजय दायमा ने किया है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)