-
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 4 अप्रैल 1972 में कनाडा के टोरंटो में हुआ था। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
लीजा रे ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी। वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आईं और कई कमर्शियल एड में काम किया। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
लीजा ने साल 2001 में फिल्म कसूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी बोल्ड अदाओं और खूबसूरत अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया था। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
इस फिल्म में लीजा की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आई। यहां तक की इस फिल्म की वजह से वह नेशनल क्रश भी बन गईं थी। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
इतनी बड़ी उपलब्धि पाने के बाद भी उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी है। साल 2009 में इस खूबसूरत एक्ट्रेस को मल्टीपल मायलोमा नाम के कैंसर ने जकड़ लिया था। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
साल 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराकर इस खतरनाक बीमारी से निजात पा ली। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
लीजा अपने कैंसर के इलाज के दौरान भी अपने फैंस से जुड़ी रही और उन्हें अपना हेल्थ अपडेट देती रहीं। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
अपने इलाज के बाद लीजा ने पर्दे पर वापसी की और कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आईं। 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क फॉरएवर’ से उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की। (Source: @lisaraniray/instagram)
-
लीजा फिल्मों के बाद ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। वह ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ सीरीज के तीनों सीजन में नजर आ चुकी हैं। (Source: @lisaraniray/instagram)