-

‘रास्कल्स’, ‘द शौकीन्स’, ‘क्वीन’, ‘हाउसफुल 3’, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। लीजा का जन्म 17 जून 1986 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
लीजा के पिता भारतीय है और मां ऑस्ट्रेलियन हैं। जिस वजह से वह ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में ही रही हैं। लीजा का असली नाम ऐलिजाबेथ मैरी हैडन है। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
लीजा काफी बोल्ड व ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी जिसके बाद उन्हें अचानक ही फिल्मों में रोल ऑफर हो गया था। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक योगा टीचर बनना चाहती थीं लेकिन अपने दोस्तों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। जिसके बाद लीजा ने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया और कई एड भी शूट किए। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
वहीं, लीजा हेडन को बॉलीवुड में एंट्री अनिल कपूर की वजह से मिली थी। दरअसल, मॉडलिंग के दौरान लीजा मुंबई में रहती थीं, जहां एक कॉफी शॉप में एक्टर अनिल कपूर की नजर उन पर पड़ी। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
लीजा की खूबसूरती देख अनिल देखते रह गए और वहीं उन्हें फिल्म ऑफर कर दिया। लीजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 फिल्म ‘आएशा’ से की थी। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
एक्ट्रेस ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ और ‘टॉप मॉडल इंडिया’ जैसे मॉडलिंग शो को भी जज कर चुकी हैं। (Source: @lisahaydon/instagram)
-
लीजा हेडन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की थी। लीजा एक सफल मॉडल होने के साथ-साथ तीन बच्चों की मां भी हैं। (Source: @lisahaydon/instagram)
(यह भी पढ़ें: बचपन के दोस्त से की शादी फिर हो गई अलग, जानिए कौन हैं ‘आदिपुरुष’ की ‘शूर्पणखा’)