-
कामयाब भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस लीजा हेडन का आज (17 जून) को बर्थडे है। कॉमेडी और ड्रामा एक्टिंग में अपनी अलग पहचान बना चुकीं लीजा आज 30 वर्ष की हो गईं। साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी कर ली थी और हाल ही में वह एक बेटे की मां बनीं हैं। (Photo Source: Twitter)
-
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली लीजा की तस्वीरें उनके प्रेग्नेंसी पीरियड के बाद से उनके मां बनने तक छाई रहीं। (Photo Source: Twitter)
-
लीजा हेडन का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है। दिलचस्प यह है कि इनके पिता भारत से हैं जबकि मां ऑस्ट्रेलियन हैं। (Photo Source: Twitter)
-
लीजा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें योग करने का बहुत ही शौक है। इसके अलावा यह बात भी काबिल-ए-जिक्र है कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में योगा टीचर बनना चाहती थीं। (Photo Source: Twitter)
-
बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म 'आइशा' थी। इससे पहले मॉडलिंग में वह खासा नाम कमा चुकी थीं। बता दें कि इंटरनैशनल लेवल पर मशहूर पत्रिकाओं फेमिना, वर्व, एफएचएम और हार्पर बाजाह के कवर पेज पर इनकी तस्वीरें छप चुकी हैं। (Photo Source: Twitter)
-
लीजा हेडन एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कामयाब बिसनेस वुमेन भी हैं। उन्होंने 'नेकेड' नाम से एक ऑर्गेनिक ब्यूटी ब्रांड शुरू किया था जिसके अंतर्गत वह ऑनलाइन स्किन लोशन्स बेचती हैं। (Photo Source: Twitter)
-
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला कॉमर्शियल एक एंटी-स्क्रेच क्रीम के तौर पर किया था, जबकि भारत में उनका पहला कॉमर्शियल ह्युंडई आई 20 के लिए था। (Photo Source: Twitter)
-
दौड़ना लीजा हेडन के पसंदीदा व्यायामों में से एक है और वह उसैन बोल्ट को अपना आइडल मानती हैं। उनकी खूबसूरत फिजीक के पीछे स्वास्थ्य को लेकर संजीदा होना भी एक वजह है। (Photo Source: Twitter)
-
कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि मॉर्डन लाइफस्टाइल जीने वाली लीजा एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 साल तक शिमक दवर भी सीखा है। (Photo Source: Twitter)