-
दुनिया में सबसे पहले परमाणु बम बनाने वाले अमेरिकी साइंटिस्ट रॉबर्ट जे. ओपेनहाइमर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर को ‘परमाणु बम का जनक’ कहा जाता है। हालांकि इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद भी उन पर देश से गद्दारी करने का धब्बा लगाया गया था, जो उनकी मौत के 55 सालों बाद मिटा। साल 2022 में अमेरिका की सरकार ने ओपेनहाइमर की वफादारी पर मुहर लगाया था। वहीं, हाल ही में हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर क्रिस्टोफर नोलन ने इस साइंटिस्ट की जीवनी पर बायोपिक ‘ओपेनहाइमर’ बनाई है। 21 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म दुनियाभर में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। लेकिन आपको बता दें बॉलीवुड भी कॉन्ट्रोवर्सी में रहे लोगों की बायोपिक बना चुका है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो कॉन्ट्रोवर्सी मे रहे लोगों पर बनाई गई है।
-
Sanju
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट केस के बारे में दिखाया गया है, जिसकी वजह से संजय दत्त को जेल जाना पड़ा था। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। (Stil From Film) -
Bandit Queen
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म बैंडिट क्वीन फूलन देवी के जीवन पर बनाई गई है। फूलन देवी एक ऐसी महिला थी जिन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का सामना किया और एक डाकू गिरोह के सबसे खूंखार नेताओं में से एक बन गई। इस फिल्म में सीमा बिस्वास ने मुख्य भूमिका निभाई थी। (Still From Film) -
Azhar
साल 2016 में रिलीज हुई इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘अजहर’ भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दी पर आधारित है। उन पर साल 2000 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। (Stil From Film) -
Haseena Parkar
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘हसीना पारकर’ दाउद की बहन हेना पारकर और उसके अंडरवर्ल्ड तक पहुंचने पर आधारित थी। इस बायोपिक में श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाी है। (Stil From Film) -
Omerta
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओमेर्टा’ पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी बताती है। अहमद उमर सईद शेख ने साल 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर डैनियल पर्ल का अपहरण और हत्या कर दी थी। फिल्म में अहमद उमर सईद शेख का किरदार राजकुमार राव ने निभाया था। (Stil From Film) -
Shahid
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘शाहिद’ वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की कहानी बताती है जिनकी साल 2010 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी। राजकुमार राव ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। (Stil From Film) -
Thackeray
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ठाकरे’ महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी का गठन करने वाले बाल ठाकरे पर बनी है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई है। (Stil From Film) -
The Dirty Picture
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ सिल्क स्मिता की ग्लैमरस लेकिन डार्क लाइफ से प्रेरित थी। इस फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार बखूबी निभाया है। (Stil From Film)
(यह भी पढ़ें: भारत के लिए Oppenheimer में किए गए कई बदलाव, तकनीक की मदद से एक्ट्रेस को पहनाए कपड़े)