-
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और ‘हीमैन’ धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों काफी नाजुक है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उनके परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं और उनकी बेटियों को अमेरिका से बुलाया जा रहा है। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram)
-
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल के रूप में हुआ था। उनके माता-पिता केवल कृष्ण और सतवंत कौर हैं। धर्मेंद्र एक पंजाबी जाट परिवार से आते हैं। उनका पैतृक गांव दांगों है, जो लुधियाना के पास पाकहोवाल तहसील रायकोट में स्थित है। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram)
-
बॉलीवुड करियर
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी पहचान 1960 और 1970 के दशक में बनाई। अपने दमदार डायलॉग डिलीवरी और विभिन्न प्रकार के किरदार निभाने की क्षमता के लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा के प्रमुख सितारों में शामिल हुए। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram) -
पॉलिटिकल करियर
धर्मेंद्र ने 2004 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राजस्थान के बीकानेर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर भारतीय संसद (लोकसभा) में प्रवेश किया। उन्होंने 2004 से 2009 तक सांसद के रूप में सेवा दी। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram) -
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी कि उन्हें “लोकतंत्र की बुनियादी शिष्टाचार सिखाने के लिए जीवन भर के लिए तानाशाह चुना जाना चाहिए”। यह बयान काफी आलोचना का कारण बना। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram)
-
धर्मेंद्र संसद सत्रों में कम ही उपस्थित रहते थे और अक्सर फिल्मों की शूटिंग या अपने फार्महाउस पर समय बिताना पसंद करते थे, जिसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram)
-
2004 में, उनके राजनीतिक करियर के शुरू होने से पहले, कांग्रेस के विपक्षी नेताओं ने उन पर एक मामला दायर किया था। आरोप यह था कि उन्होंने हेमा मालिनी से विवाह करने के लिए हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाया था, लेकिन नाम और धर्म का विवरण नामांकन दस्तावेजों में नहीं दिया। इन विवादों के बावजूद धर्मेंद्र ने पूरे कार्यकाल तक लोकसभा में सेवा दी। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram)
-
निजी जीवन
धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की और उनके चार बच्चे हैं: बेटे सनी और बॉबी देओल, दोनों बॉलीवुड एक्टर हैं, और बेटियां अजीता चौधरी और विजयता गिल। 1980 में, प्रकाश कौर से शादी के दौरान, उन्होंने अपनी को-स्टार हेमा मालिनी से भी शादी की। इनके दो बच्चे हैं: ईशा देओल और आहाना देओल, दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। (Photo Source: @aapkadharam/Instagram)
(यह भी पढ़ें: इन भारतीय फिल्मों को देखकर भर आएंगी आपकी आंखें, दिल छू जाएंगी कहानियां, इस वीकेंड बना लें इन्हें देखने का प्लान)