एक के बाद एक विवादों में घिरी राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर को भले ही इन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। जी हां, बताया जा रहा है कि जल्द ही राधे मां रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 में शिरकत कर सकती हैं। इस शो के निर्माताओं ने राधे मां को शो में बुलाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस की टीम ने राधे मां से मुलाकात की है और उन्हें बिग बॉस के सीजन 9 में शामिल होने का न्यौता दिया है। ऐसे में एक बार फिर से राधे मां खबरों की सुर्खियों का विषय बन चुकी हैं। (PHOTO-PTI) -
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बिग बॉस के कंटेस्टेंट की लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें सुखविंदर कौर नाम के शामिल होने की खबर भी आई है। ऐसे में राधे मां के लिए यह अच्छी खबर साबित हो सकती है। हालांकि राधे मां ने अब तक इस बारे में अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। (PHOTO-PTI)
-
आपको बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस एक रियल कंट्रोवर्सियल शो है जहां पर राधे मां जैसे चेहरे ही शो की टीआरपी बढ़ाते हैं। ऐसे में अगर राधे मां शो का हिस्सा बनती हैं तो ये कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी। गौरतलब है कि राधे मां पहले से ही विवादों में है और अब बिग बॉस में भी उनके विवादों को नाटयरूपांत्रण में दर्शाया जाएगा। (PHOTO-IE)
-
राधे मां पर जहां पर दहेज को प्रमोट करने और मिनी स्कर्ट पहनकर मां दुर्गा को बदनाम करने जैसे आरोप मढ़े हैं तो वहीं, बिग बॉस में प्रतिभागी रह चुकी टीवी अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर यौन शोषण और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। अब देखना ये होगा कि क्या बाकई राधे मां बिग बॉस में एंट्री करेंगी या नहीँ। (PHOTO-PTI)