-
बॉलीवुड एकट्रेस नुशरत जहां इन दिनों छुट्टियों पर हैं। वह फुकेट में हॉलीडे एंजॉय कर रह हैं। आयुष्मान खुराना संग हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल के सुपरहिट होने के बाद से ही नुशरत सेलिब्रेशन मूड में हैं। नुशरत भरूचा ने अपने फुकेट वैकेशन की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में नुशरत बिकिनी पहन अपने थाईज पर बने टैटू को भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। देखें तस्वीरें(All Pics: Nushrat Bharucha Instagram):
-
नुशरत व्हाइट बिकिनी में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
-
पानी में नुशरत ने तमाम तरह के कैंडिड पोज दिए।
-
समुंदर की लहरों के बीच नुशरत का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
-
नुशरत के फैंस उन्हें सुपरहॉट और सेक्सी जैसे कमेंट्स लिखकर अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं।
-
बता दें कि नुशरत की ड्रीमगर्ल सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म ने कमाई के मामले में 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है।
-
फिलहाल काम से छुट्टी लेकर वह इन दिनों अपने लिए वक्त निकाल रही हैं।