-
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ शुक्रवार 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। ओपनिंग डे पर भी वही स्वैग देखने को मिला। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। यह फिल्म 1996 में आई सुपरहिट फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में कुछ ऐसे एक्टर्स भी नजर आए हैं जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। दरअसल, इन एक्टर्स ने फिल्म साइन की थी लेकिन शूटिंग पूरी होने और फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनका देहांत हो गया। चलिए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में।
-
Vivek as Elango
फिल्म में CBI ऑफिसर एलांगो की भूमिका में नजर आए दिवंगत एक्टर विवेक का अप्रैल 2021 में निधन हो गया था। ऐसे में उनके कुछ सीन AI और VFX की मदद से शूट किए गए हैं। -
Nedumudi Venu as Inspector Krishnaswamy
इस फिल्म के पहले भाग में इंस्पेक्टर कृष्णास्वामी की भूमिका में नजर आने वाले दिवंगत एक्टर नेदुमुदी वेणु दोबारा अपना किरदार निभाने के लिए तैयार थे। लेकिन अक्टूबर 2021 में COVID-19 कॉम्प्लिकेशन्स के कारण उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे में उनके सीन्स को भी AI और VFX की मदद से शूट किया गया। -
Manobala as Nanjunda Moorthy
नंजुंदा मूर्ति की भूमिका में नजर आने वाले दिवंगत एक्टर मनोबाला ने भी ‘इंडियन 2’ की रिलीज से पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। -
G. Marimuthu as Chitra’s uncle
फिल्म में साउथ एक्टर सिद्धार्थ के अंकल की भूमिका में नजर आने वाले दिवंगत एक्टर जी. मारीमुथु ने भी सितंबर 2023 में दुनिया को अलविदा कह दिया। -
‘इंडियन 2’ की शूटिंग के दौरान इन सभी एक्टर्स का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति थी। लेकिन टेक्नोलॉजी इनोवेशन और वीएफएक्स की मदद से, फिल्म निर्माताओं ने उनकी भूमिकाओं को जीवंत बनाए रखा। शायद, यह फिल्म इन दिवंगत कलाकारों की अदाकारी और उनके योगदान के प्रति एक श्रद्धांजलि है, जो हमेशा याद रखी जाएगी।
(Stills From Film)
(यह भी पढ़ें: 45 साल पहले आई शत्रुघ्न सिन्हा की इस फिल्म ने लोगों के मन में बैठा दिया था डर, बेटियों को लाल जोड़ा देने से कतराने लगे थे लोग)