-
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान (Amir Khan) अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में है। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है। वैसे ये कोई पहली फिल्म नहीं है जिसकी रीमेक में आमिर खान ने काम किया है। इससे पहले भी वो कई दूसरी फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं नाम:
-
आमिर खान की फिल्म धूम 3 हॉलीवुड मूवी द प्रेस्टीज की रीमेक थी।
-
आमिर खान और जूही चावला की सुपरहिट फिल्म हम हैं राही प्यार के हॉलीवुड मूवी हाउसबोट की अनाधिकारिक रीमेक थी।
-
साल 1995 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म अकेले हम अकेले तुम हॉलीवुड की क्राइमर वर्सेज क्राइमर की कॉपी है।
-
सुपरहिट फिल्म जो जीता वही सिकंदर हॉलीवुड मूवी ब्रेकिंग अवे से प्रेरित थी।
-
सुपरहिट फिल्म गुलाम भी हॉलीवुड की फिल्म ऑन द वाटरफ्रंट से इंस्पायर्ड थी।
-
दिल है के मानता नहीं हॉलीवुड फिल्म इट हैपेन्ड वन नाइट की रीमेक है।