-
बॉलीवुड में सैफ अली खान एक बड़ा नाम है। पिछले लगभग 25 सालों से सैफ लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। सैफ ने कॉमेडी से लेकर एक्शन और नेगेटिव तक, हर तरह के किरदार निभाए हैं। उनकी आने वाली फिल्म लाल कप्तान में वह नागा साधु के किरदार में दिखेंगे। हाल ही में इस फिल्म में उनके किरदार का लुक सामने आया था। लाल कप्तान का पोस्टर देख कोई भी सैफ के लुक की तारीफ किये बिना नहीं रहा। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सैफ ने अपने लुक्स से रंग जमाया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर वह ऐसा कर चुके हैं। (ALL PICS: YouTube)
-
लाल कप्तान: इस फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु बने हैं। नागा के किरदार में सैफ बेहद खतरनाक लग रहे हैं।
-
ओमकारा: विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी नाम का किरदार निभाया था। ये निगेटिव किरदार था। सैफ स किरदार के लिए पहली बार बेहद छोटे बालों में नजर आए थे। यह किरदार इतना मजबूत लिखा गया था कि यह फिल्म में हीरो के ऊपर हावी हो गया था।
-
बुलेट राजा: तिग्मांशु धुलिया की यह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली लेकिन सैफ ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म में सैफ एक गैंगस्टर की भूमिका में थे।
-
गो गोवा गॉन: यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सैफ अली खान जोम्बी लुक में नजर आए थे। सैफ का लुक तैयार करने के लिए विदेश से आए क्रू को यहां चार महीने की एक वर्कशॉप भी अटेंड करनी पड़ी थी।
-
बाजार: 2018 में आई यह फिल्म भी उतनी नहीं चली जितनी दमदार एक्टिंग सैफ अली खान ने की थी। सैफ ने मतलबी बिजनेमैन के किरदार में अपने लुक्स से जान डाल दी थी।
