मुंबई के होटल पैलेडियम में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में वैसे तो कई खूबसूरत चेहरे देखने को मिल, दर्शकों की आंखें उस समय एक दम से थम गई जब न्यूकम मैरिड कपल एक साथ रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए। (फोटो-PTI) -
जी हां, हम बात कर रहे हैं कि बॉलीवुड के न्यू मैरिड कपल शाहिद और मीरा यादव की। मीरा ने इस मौके पर डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी। (फोटो-PTI)
-
गौरतलब है कि हाल ही मसाबा ने अपना कलेक्शन डिस्प्ले किया था। आपको बता दें कि उनक शो स्टॉपर फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन के तले बनी मूवी 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे सूरज पंचोली बने थे। (फोटो-PTI)
-
फैशन वीक के दौरान मीरा-शाहिद और सूरज के अलावा, मंदिरा बेदी ने भी रैंप पर अपनी खूबसूरती बिखेरी। ब्राउन कलर के वन पीस और हाथ में ग्रीन कलर का पर्स रखे हुए मंदिरा बेहद सिंपल और सादगी जैसे नजर आई। (फोटो-PTI)
-
फैशन वीक में दिया मिर्जा का जलवा बाकई देखने लायक था। हैदराबादी क्वीन रैंप पर हर अंजाद लोगों को बेहद पसंद आया। फिर चाहे उनका ग्लैमरस लुक या फिर ट्रैडिशनल लुक। (फोटो-PTI)
-
दीया मिर्जा के अलावा भूमि पेडणेकर, राहुल बोस, अनुराग कश्यप, अदिति राव हैदरी और अर्जुन रामपाल सहित कई सेलेब्स LFW में नजर आए।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को शुरू हुए इस शो का आज आखिरी दिन है। बॉलीवुड की कई हस्तियां आज इसमें शिरकत कर सकती हैं। (फोटो-PTI)