-
मुंबई में इन दिनों लैक्मे फैशन वीक चल रहा है। साल के सबसे बड़े इस फैशन इवेंट के दौरान देश भर की तमाम बड़ी मॉडल्स और एक्ट्रेस रैंप पर चलती हैं। बुधवार से शुरू हुए इस फैशल इवेंट के पहले दिन शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मॉडल से एक्ट्रेस बनी डायना पेंटी ने रैंप पर जलवे बिखरे। जहां मीरा राजपूत एक दुल्हन के लिबास में नजर आईं तो वहीं तापसी फैशन डिजाइनर रितु कुमार के डिजाइनर ड्रैस में रैंप पर वॉक करती नजर आईं। 31 जनवरी से शुरू हुआ लैक्मे फैशन वीक 4 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान देश भर के कई बड़े फैशन डिजाइनर्स और मॉडल्स अपने काम की चमक बिखरेंगे। आगे के स्लाइड्स में देखिए फैशन वीक से जुड़ी कुछ और तस्वीरें… (सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम)
-
मीरा राजपूत दुल्हन के लिबास में रैंप पर चलती हुई। उनकी इस लिबास में मीरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
-
डायना पेंटी रैंप पर मुस्कुराती हुई।
-
इस दौरान शाहिद कपूर भी पत्नी मीरा के साथ नजर आए। जहां मीरा दुल्हन के लिबास में देखी गईं तो शाहिद एक दूल्हे के लिबास में नजर आए।
-
तापसी पन्नू रैंप पर चलती हुई।
-
लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनने मिनी माथुर, श्रुति सेठ और गुल पनाग भी नजर आईं।