-
लेकमे फैशन वीक 2018 के रैंपवॉक में बॉलीवुड सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। शो के फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी अपने फेवरेट डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के लिए रैंपवॉक की। करीना ने रैंप पर शेड्स ऑफ ए डीवा नामक कलेक्शन को पेश किया। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने होलोग्राफिक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना हुआ था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।। करीना इस शिमरी गाउन में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही थीं। करीना कपूर खान को आखिरी बार फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था। फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर, शिखा तल्सानिया और स्वरा भास्कर भी लीड भूमिका में थीं। फिल्म को दर्शकों की ओर से भी प्यार मिला था, यही कारण है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। देखें करीना की ये खूबसूरत तस्वीरें- (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
-
शोज टॉपर करीना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
-
रैंपवॉक करते हुए अभिनेत्री करीना कपूर खान। (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
अभिनेत्री करीना कपूर खान की एक और अदा। (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram) -
रैंपवॉक के दौरान करीना आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई पड़ीं। (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
-
पोज देते हुए करीना कपूर खान। (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
-
अभिनेत्री करीना कपूर खान।(फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
-
करीना कपूर खान अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। (फोटोसोर्स- @kareenakapoorteam instagram)
