-
'धड़क' एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में lakme fashion week 2018 के रैंप पर वॉक करती हुई नजर आईं। इस शो में जाह्नवी ने शोस्टॉपर बनकर रैंप पर डेब्यू किया। इस दौरान सभी की आंखें 21 साल की एक्ट्रेस जाह्नवी पर टिकी रहीं। जाह्नवी ने इस दौरान ब्लू और पिंक कलर का फ्लॉरल लहंगा पहना हुआ था। शो के तीसरे दिन एक्ट्रेस ने Nachiket Barve का डिजाइन लहंगा पहना जिसमें जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा- 'जब उन्होंने मुझे ये फैब्रिक दिखाया तो मैं मेरे दिमाग में छा गया कि यह बहुत खूबसूरत है। मुझे ऐसा लगा कि इसे पहन कर मैं खए ट्रिप पर हूं। यह देखने में बहुत हैवी है। लेकिन जब मैंने इसे पहना तो यह काफी हल्का था। इसी के साथ ही यह लहंगा बहुत ही कंफर्टेबल भी है।' देखें जाह्नवी कपूर की लैक्मी फैशन शो के रैंप पर वॉक करते हुए ये तस्वीरें:- (फोटोसोर्स: @janhvikapoor @lakmefashionwk)
-
जाह्नवी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं। (फोटोसोर्स: @janhvikapoor @lakmefashionwk)
-
तस्वीरों में जाह्नवी और कजिन अंशुला साथ में नजर आ रहे हैं। अंशुला के साथ इस दौरान शो में जाह्नवी को चियर करने खुशी भी पहुंचीं (फोटोसोर्स: @janhvikapoorfans)
-
जाह्नवी की बहन खुशी कपूर बहन को प्रोत्साहित करने लैक्मी फैशन वीक में पहुंचीं। (फोटोसोर्स: @janhvikapoorfans)
-
जाह्नवी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसे कैप्शन भी दिया। एक्ट्रेस लिखती हैं- शो में रैंप पर वॉक करते हुए बहुत मजा आया। (फोटोसोर्स: @janhvikapoor)
-
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री मारी है। फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट ईशान खट्टर हैं।(फोटोसोर्स: @janhvikapoor)
-
धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने रैंप पर पहली बार वॉक किया। यह उनका रैंप वॉक डेब्यू था। (@lakmefashionwk))
-
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर
-
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर